Priyanka Chaturvedi On RLY Minister: लोकसभा में गुरुवार (1 अगस्त) को रेल दुर्घटनाओं के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. 'रील मंत्री' कहे जाने पर अश्विनी वैष्णव भड़क गए. इसी मसले को लेकर अब शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रेल मंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उन्हें आत्म चिंतन करना होगा और देश को जवाब देना होगा.
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मोदी जी के 'रील' मंत्री इसलिए भड़क गए क्योंकि उनसे जवादेही मांगी गई. NDA 1.O को लगा कि उनसे जवाबदेही नहीं मांगी जाएगी. वे भूल गए कि अब विपक्ष भी काफी मज़बूत हो गया है.''
उन्होंने आगे कहा, ''रेल मंत्री जो उत्तेजित हुए हैं, उन्हें थोड़ा आत्म चिंतन करना होगा. पिछले जो रेलवे मंत्री होते थे वे ग्लानि महसूस कर इस्तीफा देते थे. मोरल हाईग्राउंड लेकर करते थे. यहां पर इन्हें ग्लानि महसूस नहीं होती है और लोकेशन पर जाकर शूटिंग होती है. फिर उनकी रील बनती हैं और फिर उनका आप प्रचार करते हैं. प्रचार और रील मंत्री से ऊपर उठकर वे रेल मंत्री बने और देश को जवाब दें."
दरअसल गुरुवार (1 अगस्त) को देश में बढ़ती रेल दुर्घटनाओं को लोकसभा में चर्चा के दौरान हंगामा खड़ा हो गया. सदन में विपक्षी सांसदों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खड़े हुए तो कुछ नेता हंगामा करने लगे. उन्हें कई बार 'रील' मंत्री कहा गया. ऐसे में रील मंत्री कहे जाने पर वो भड़क उठे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सदन में बोलने के लिए जब उठे तो विपक्षी पार्टियों के सांसद 'अश्विनी वैष्णव हाय हाय' के नारे लगाने लगे. इसी दौरान रेल मंत्री ने अपना आपा खो बैठे और संसद में विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाई. लोकसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हम वो लोग नहीं हैं जो रील बनाते हैं, हम कड़ी मेहनत करते हैं, आप की तरह रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं है.''
ये भी पढ़ें:
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला, जांच में जुटी पुलिस