Priyanka Chaturvedi On Exit Polls Result: महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल को अभी तक दोषी ठहराने में लगे हुए हैं. लेकिन वो अपने 10 साल के खराब कार्यकाल को लेकर बात नहीं करते हैं. 


उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''किसान, युवा, महिलाएं, उनसे दुखी हैं. अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो रही है. महंगाई चरम पर है. इसलिए लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी को बहुमत नहीं देने का फैसला लिया.  






इंडिया गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा- प्रियंका चतुर्वेदी


शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने आगे कहा, "जहां तक ​​कांग्रेस पार्टी का सवाल है, अगर आप हालिया एग्जिट पोल को देखें, तो आप कांग्रेस पार्टी की वापसी देख रहे हैं, चाहे वह हरियाणा में हो या जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ, कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है.''


हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के लोग परेशान- प्रियंका चतुर्वेदी


उन्होंने कहा, ''लोग हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सरकार से बेहद परेशान थे, हालांकि प्रधानमंत्री विकास और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करते रहे. हमने यह देख कि जब टारगेट किलिंग हो रही थीं और अर्थव्यवस्था ढह रही थी तो कश्मीरी पंडित भी अलग-थलग पड़ गए थे. यह उस सारी निराशा का परिणाम है जो पैदा हुई है. ऐसे में ये तो होना ही था.''


प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ''वो जानते हैं कि महाराष्ट्र से इंडस्ट्रीज को दूसरी जगह ले जाया गया. किसानों की अनदेखी की गई. बीजेपी ने सत्ता हथियाने के लिए दो पार्टियों को तोड़ दिया. प्रदेश की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. युवा बेरोजगार हैं. इसके लिए दो लोग पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं.'' 


ये भी पढ़ें:


'हमारी योजनाओं के खिलाफ...', सीएम एकनाथ शिंदे का MVA पर निशाना