Maharashtra News: नीट एग्जाम में कथित पेपर लीक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं आज लोकसभा में शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एनटीए अध्यक्ष पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने आरएसएस को भी घेरा है.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैंने नीट का मुद्दा उठाया. एनटीए अध्यक्ष की विचारधारा आरएसएस की है, इसलिए हमने पूछा कि एनटीए अध्यक्ष के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. लेकिन, इससे पहले कि हम कुछ कह पाते, हमें रोक दिया गया और कहा गया कि हम आरएसएस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. इसका विरोध करने के लिए हम बाहर चले गए क्योंकि इस तरह के सवालों पर सेंसरशिप लगाना सही नहीं है."
वहीं प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद लाल जी सुमन ने भी आज उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एनटीए के बारे में बात करते हुए आरएसएस पर टिप्पणी की. इसके जवाब में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आरएसएस को लेकर कहा, "आरएसएस राष्ट्रीय कल्याण और हमारी संस्कृति के लिए योगदान देता रहा है. सभी को इस पर गर्व होना चाहिए. आरएसएस की साख बेजोड़ है. आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो सर्वोच्च स्तर का वैश्विक थिंक टैंक है."
उन्होंने कहा, "आरएसएस में ऐसे लोग शामिल हैं जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं आपको किसी ऐसे संगठन को अलग करने की अनुमति नहीं दूंगा जो राष्ट्रीय सेवा कर रहा है. संविधान के तहत, आरएसएस को राष्ट्रीय विकास में योगदान देने का पूरा अधिकार है. आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसे इस राष्ट्र की विकास यात्रा में भाग लेने का पूरा संवैधानिक अधिकार है."
ये भी पढ़ें
पूजा खेडकर पर UPSC का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी IAS, परीक्षा देने पर भी लगी रोक