Maharashtra News: बीजेपी (BJP) से निकाले गए नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर अपने कथित विवादित ट्वीट के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में भिवंडी पुलिस (Bhiwandi Police) के सामने पेश नहीं हुए. भिवंडी पुलिस ने नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ यहां दर्ज मामले के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें समन भेजा था. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन कुमार जिंदल बुधवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नहीं हुए.
पुलिस अधिकार का कहना है कि नवीन कुमार जिंदल से अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. गौरतलब है कि बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत और खाड़ी देशों में आक्रोश के बाद अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. वहीं दिल्ली बीजेपी की मीडिया इकाई के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया था.
नुपुर शर्मा ने मांगा चार हफ्ते का समय
पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी और नवीन कुमार जिंदल के विवादित ट्वीट के बाद कई जगहों पर इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. भिवंडी में भी एक मामला दर्ज कराया गया था. इसी सिलसिले में भिवंडी पुलिस ने मामले में सोमवार को नुपुर शर्मा को भी समन भेजा था और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस से चार हफ्ते का समय मांगा है. वहीं नवीन कुमार जिंदल की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-