संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा को लेकर बवाल, राज ठाकरे से मिले डायरेक्टर
Chhava Film Protest: छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म 'छावा' के कथित विवादित दृश्यों को लेकर महाराष्ट्र में विरोध हो रहा है. इस बीच फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर राज ठाकरे से मिलने जा रहे हैं.

Chhaava Film Protest: छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी विक्की कौशल की फिल्म छावा पर रिलीज से पहले ही संकट घिरता दिख रहा है. इस फिल्म में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक सीन हैं, जिसका जमकर विरोध हो रहा है. शिवप्रेमियों के साथ-साथ महाराष्ट्र के मंत्री ने भी आपत्ति दर्ज कर कुछ सीन हटाने की मांग की है. चेतावनी भी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो फिल्म रिलीज करने नहीं दी जाएगी. इन विवादों के बीच अब छावा फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिले.
छावा फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की और कहा कि छावा फिल्म से छत्रपती संभाजी महाराज को लेजीम खेलने वाला सीन निकालेंगे. राज ठाकरे से मुलाकात के बाद लक्ष्मण उतेकर नए ऐलान किया कि अगर शिवप्रेमियों को इस सीन से नाराजगी है तो वे मूवी से वह दृश्य हटा देंगे.
फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के साथ अमेय खोपकर भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि छावा फिल्म पर शिवप्रेमियों ने नाराजगी जाहिर की है और इसको लेकर महाराष्ट्र में विवाद चल रहा है.
छावा को लेकर क्या है विवाद?
मैडॉक फिल्म्स के बैनर की फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म के कुछ सीन्स संभाजी महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले हैं. ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही इसको लेकर विवाद खड़े होने लगे थे. दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि राज्याभिषेक के बाद संभाजी महाराज और रानी येसुबाई डांस कर रहे हैं.
उदय सामंत ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने भी फिल्म के ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि यह खुशी की बात है कि संभाजी महाराज पर हिन्दी फिल्म बन रही है लेकिन कई लोगों ने आपत्ति जताई है कि इसमें कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं. ऐसे में उन्होंने सलाह दी थी कि फिल्म की रिलीज से पहले उचित एक्शन लें.
यह भी पढ़ें: 'UCC लागू नहीं हो सकता, सरकार मुसलमानों की शादी...', यूनिफॉर्म सिविल कोड पर वारिस पठान का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

