Pune News: देश में इस बार गर्मी का मौसम कुछ ज्यादा ही सख्त दिखाई दे रहा है. पिछले 122 साल में इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्च का महीना 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार सबसे ज्यादा गर्म रहा है. आईएमडी के डाटा के मुताबिक गर्मी ने इस बार पिछले 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गर्मी अभी बस शुरू हुई है और ये हालात बता रहे हैं कि इस बार पारा काफी सताने वाला है. साल 1901 के बाद इस बार मार्च के महीने में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है.


मार्च के महीने में टूटा 122 साल का रिकॉर्ड


इस बार मार्च के महीने में अब तक का औसतन अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड भी टूट गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डाटा के मुताबिक मार्च के महीने में इस बार अब तक का ऑल टाइम एवरेज तापमान को भी तोड़ दिया है. साल 2010 में मार्च के महीने में औसत तापमान 33.09 डिग्री सेल्सियस रहा था. लेकिन मार्च 2022 में गर्मी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और औसत तापमान 33.10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


Pune News: ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर का 16 साल के छात्र टॉयलेट में चुपके से बनाया वीडियो, अब हुआ यह एक्शन


दुनियाभर में दिख रहा ग्लोबल वार्मिंग का असर


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में ग्लोबल वॉर्मिंग का असर लगातार बढ़ता दिख रहा है. क्लाइमेट चेंज का असर मौसम पर और तापमान पर लगातार दिख रहा है. इसके नतीजे तेज लू, साइक्लोन और काफी तेज बारिश के तौर पर भी देखने को मिल सकते हैं.


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र में आज फिर महंगा हो गया Petrol-Diesel, जानिए- मुंबई सहित तमाम बड़े शहरो में आज तेल पर कितने रुपये बढ़े ?