Son killed His Mother: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 साल बेटे ने पढ़ाई के दौरान मोबाइल (Mobile) चलाने से मना करने पर अपनी मां की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी. यह सनसनीखेज घटना बुधवार को पुणे के लोनी कालभोर थाने के उरली कंचन इलाके में हुई. मृतक महिला का नाम तस्लीम शेख (37) बताया जा रहा है वहीं उसके हत्यारे बेटे का नाम जीशान शेख (18) बताया जा रहा है.


मोबाइल चलाने से मना किया तो ले ली मां की जान


जानकारी के मुताबिक पढ़ाई करते वक्त जीशान मोबाइल चला रहा था, उसकी इस हरकत से उसकी मां नाराज हो गई. मां का यूं नाराज होना जीशान को नागवार गुजरा और उसने अपनी मां को दीवार में धक्का देकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. तस्लीम शेख अपने पति और अपने बेटे के साथ उरली कंचन इलाके में रहती थी. शुरुआत में पुलिस को सूचना दी गई कि तस्लीम ने आत्महत्या की है, लेकिन जब शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो बता चला की उसकी हत्या हुई है. जब पुलिस ने घर के लोगों से पूछताछ की तो जीशान ने पूरी कहानी बता दी.


आत्महत्या दिखाने के लिए काट दी मां के हाथ की नस


जीशान 12वीं का छात्र है, पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के दौरान फोन का इस्तेमाल करने की वजह से उसकी मां ने उसकी पिटाई कर दी क्योंकि वह पढ़ नहीं रहा था, इसके बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने अपनी मां को पहले दीवार में धक्का दिया और इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मां की हत्या से घबराए जीशान ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए अपनी मां की बांह की नस काट दी, लेकिन जब खून नहीं नकला तो उसने अपनी मां के शव को पंखे से लटका दिया और नाटक किया कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने आरोपी जीशान को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें: Sanjay Raut on Hindenburg: 'देश में लोकतंत्र कहां बचा है, कोई उनके खिलाफ बोलता है तो...', संजय राउत ने की बीजेपी की आलोचना