Maharashtra News: पुणे के बोपदेव घाट पर 21 वर्षीय लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता अपने दोस्त के साथ रात 11 बजे के करीब घूमने के लिए गई थी. इस दौरान 3 अज्ञात लोगों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया और उसके दोस्त के साथ मारपीट की. पुलिस को सुबह 5.00 बजे के करीब मामले की जानकारी मिली. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं. 


दोस्त के साथ घूमने गई थी लड़की
पुणे सिटी पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि बोपदेव घाट पर लोग हमेशा घूमने के लिए जाते रहते हैं. वही पीड़ित लड़की और उसके साथ कॉलेज में पढ़ने वाला दोस्त घूमने के लिए गए थे. इस दौरान वहां तीन अज्ञात लोग आ गए उन्होंने लड़की के दोस्त के साथ मारपीट की और उसे बांध दिया. इसके बाद आरोपियों ने लड़की से गैंगरेप किया.


लड़की भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है उसका भी इलाज चल रहा है. वहीं अभी आरोपियों को पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. रंजन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोंढवा पुलिस स्टेशन में रेप बलात्कार की एक घटना दर्ज की गई है. पुलिस को घटना की सूचना आज सुबह मिली है जिसके बाद आरोपियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई गई है.


अन्य विशेष तकनीकी टीमें भी इस पर काम कर रही हैं और हमें यकीन है कि हम जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लेंगे. पीड़ित लड़की होश में है वो अस्पताल में भर्ती है उसी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.


सांसद ने सरकार को घेरा
पुणे गैंगरेप पर एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि बहुत क्रोधित करने वाला, पुणे में क्या चल रहा है, बोपदेव घाट में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुणे और राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.


इन घटनाओं को रोकने के लिए गृह विभाग कुछ भी करता नजर नहीं आ रहा है. दुर्भाग्य से यह कहना पड़ रहा है कि महाराष्ट्र महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. सरकार को उक्त घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Mumbai: फुटपाथ पर सोते समय किडनैप हुई एक साल की बच्ची जयपुर में मिली, आरोपी महिला गिरफ्तार