Watch: पुणे में फिर रफ्तार का कहर! कार की टक्कर से हवा में उछली महिला, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद
Pune Hit and Run Case: पुणे में पोर्शे कार की टक्कर के बाद एकबार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी है.
![Watch: पुणे में फिर रफ्तार का कहर! कार की टक्कर से हवा में उछली महिला, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद Pune Accident News Viral Video A women hit by Car Watch CCTV Footage Watch: पुणे में फिर रफ्तार का कहर! कार की टक्कर से हवा में उछली महिला, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/454c31892b6d366ea502f92f390422261718191439955359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune Accident News: पुणे पोर्शे दुर्घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की इससे पहले एक और हिट एंड रन का मामला सामने आ गया. मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर पोर्शे जैसा कार हादसा दोहराया गया है. अब ऐसा लगता है कि पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने पोर्शे कार हादसे से कोई सबक नहीं लिया है. हिंजेवाड़ी पुलिस ने ड्राइवर को छोड़ दिया क्योंकि किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई. अब सीसीटीवी कैमरे ने इस भयानक हादसे का मंजर सामने ला दिया है.
राजमार्ग के किनारे खड़ी एक महिला को लापरवाही से चलाई गई कार ने कुचल दिया. कार की गति इतनी थी कि टक्कर से वह कई फीट दूर जा गिरी. इसके बाद कार सीधे एक दुकान में जा घुसी. इस दृश्य से साफ पता चल रहा है कि महिला गंभीर रूप से घायल हुई होगी.
before you said anything let me correct you 🥹
— Daphi (@Dafi_syiemz) June 12, 2024
this is murder not accident 😠
in Pune people don't drive car but car drive people😅#TejRan #TataMotors #BREAKOUTSTOCKS #PlaneCrash #PawanKalyanAneNenu #stocksmarket #Kathua Indian Railways pic.twitter.com/EFyIe4xDm5
हादसा हिंजवडी पुलिस इलाके के भुजबल चौक पर हुआ, लेकिन महिला और उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसलिए पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया. अब कहा जा रहा है कि महिला को गंभीर चोट नहीं आई है इसलिए महिला और उसके परिवार ने ड्राइवर के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. ऐसा हिंजवडी पुलिस का कहना है.
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पिंपरी चिंचवड़ पुलिस अलर्ट हो गई है. मुकदमा दर्ज करने की शुरूआत की जा रही है. हालांकि इतने भयानक हादसे के चलते पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. सीसीटीवी सामने आने के बाद हिंजेवाड़ी पुलिस की नींद खुली और आज मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई.
पुलिस का दावा है कि घायल आकांक्षा परदेशी को सिर्फ धक्का मारा गया था, लेकिन पहले दिन यानी 23 मई को मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया? तीन हफ्ते बाद केस दर्ज करने की जहमत क्यों? ये सवाल लगातार पूछे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Manoj Jarange Protest: मराठा आरक्षण की मांग पर अड़े मनोज जरांगे की अचानक बिगड़ी तबीयत, चढ़ाया गया स्लाइन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)