Chandrapur Lok Sabha by Elections: पुणे लोकसभा उपचुनाव की जल्द घोषणा हो सकती है, इसका संकेत देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने कुछ दिन पहले ही मॉक पोल कराया है. कुछ महीने पहले बीजेपी सांसद गिरीश बापट के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव की तैयारी भी तेज कर दी गई है. जिला चुनाव कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) कोरेगांव पार्क में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम में रखी गई है. एफसीआई में कुल ईवीएम में से एक फीसदी मिलाकर मॉक पोल कराया गया है.
कस्बा विधानसभा उपचुनाव का पड़ेगा असर?
यदि यह उपचुनाव कराया जाता है, तो यह हाल ही में हुए कस्बा विधानसभा उपचुनाव के बाद बीजेपी और शिंदे गुट से एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने बीजेपी के गढ़ में बीजेपी उम्मीदवार हेमंत रसाने को हराकर जीता था. बीजेपी ने पिछले छह चुनावों में यह सीट जीती थी और शहर की राजनीति पर अपनी पकड़ साबित करने के लिए उपचुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया था. कस्बा उपचुनाव बीजेपी विधायक मुक्ता तिलक के निधन के कारण हुआ था.
चंद्रपुर की सीट भी खाली
महाराष्ट्र से एकमात्र लोकसभा सदस्य कांग्रेस नेता बालू धानोरकर का मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 47 वर्ष के थे और उनके परिवार में विधायक पत्नी प्रतिभा और दो बेटे हैं. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए उन्हें पिछले सप्ताह नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें नई दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी." बालू धानोरकर चंद्रपुर से कांग्रेस सांसद थे.
गौरतलब है कि बालू धानोरकर के निधन के बाद से चंद्रपुर की सीट भी खाली हो गई है. अब इस सीट पर भी चुनाव कराया जायेगा. अब इस सीट से चुनाव पुणे लोकसभा उपचुनाव के साथ कराया जाता है या दोनों चुनाव अलग-अलग कराये जायेंगे ये आने वाले वक्त में जल्द ही पता चल जायेगा. चुनाव की तारीखों से पहले इस सीट पर एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना ने दावेदारी शुरू कर दी है.