Maharashtra By-poll: चिंचवड़ सीट से आसान नहीं होगी उम्मीदवार नाना काटे की राह, अब इस बागी नेता ने दे डाली ये चुनौती
Maharashtra By-poll: एनसीपी ने नाना काटे को चिंचवड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त MVA गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है. इनका मुकाबला अश्विनी एल. जगताप के साथ होगा.
Maharashtra By-poll Updates: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने नाना काटे को 26 फरवरी को होने वाले चिंचवड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया है. पूर्व नगर निगम पार्षद काटे को मैदान में उतारने का फैसला राकांपा (एनसीपी) के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटिल ने विपक्ष के नेता अजीत पवार और अन्य पार्टी के दिग्गजों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया. चिंचवड़ पार्टी इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी एल. जगताप के साथ भिड़ेंगे.
तानाजी कलाटे ने की ये घोषणा
उनके नामांकन के तुरंत बाद, एनसीपी टिकट के लिए एक अन्य दावेदार और शिवसेना (यूबीटी) के नेता राहुल तानाजी कलाटे ने घोषणा की कि वह चिंचवड़ के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कलाटे ने इससे पहले 2019 में बीजेपी के जगताप को कड़ी टक्कर दी थी और इस बार चिंचवड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए राकांपा (एनसीपी) का टिकट मांग रहे थे. शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने पिछले हफ्ते चिंचवड़ सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया था, लेकिन एनसीपी ने सहयोगी को उपकृत करने से इनकार कर दिया.
क्या बीजेपी को होगा फायदा?
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कस्बा पेठ विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के लिए सोमवार को बीजेपी (BJP) के नेता हेमंत रासने और कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने अपना नामांकन दाखिल किया है. एनसीपी (NCP) के नाना काटे और बागी हुए राहुल तानाजी कलाटे (Rahul Tanaji Kalate) के मैदान में होने के कारण अगर वोट बंटते हैं तो चिंचवड़ उपचुनाव में इसका सीधा फायदा बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप को मिल सकता है. बता दें, पुणे की दोनों सीटों- चिंचवड़ (Chinchwad) और कस्बा पेठ (Kasba Peth) के उपचुनाव में एमवीए और बीजेपी के बीच अब सीधी टक्कर होगी.