Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे के करीब खाई में गिर गई, इस हादसे में 53 लोग घायल हो गए. खबरों के मुताबिक जब यह हादसा हुआ, उस दौरान यह बस पुणे से लातूर जा रही थी. सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग रॉड टूट गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया. चालक के बस से नियंत्रण खो देने के बाद यात्रियों से भरी बस खाजी में जा गिरी. दुर्घटना में घायल सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है.


लगातार दो हफ्तों में दो बड़े हादसे
महाराष्ट्र में दो हफ्तों में यह लगातार दूसरा बड़ा सड़क हादसा है. बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया था, जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 25 लोग घायल हुए थे. यह सड़क हादसा सिन्नर-शिरडी हाइवे पर हुआ था, जहां एक प्राइवेट पर  सामान से भर एक ट्रक से टकरा गई थी. यह बस मुंबई से शिरडी जा रही थी  जबकि ट्रक शिरडी से सिन्नर की ओर आ रहा था.


रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत


इसी बीच असम से भी एक रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आई है. असम के मोरीगांव के धरमतुल क्षेत्र में सोमवार को नेशनल हाईवे-37 पर तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन एक ट्रक से टकरा गया, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि मकर संक्रांति पर ये सभी तीर्थयात्री लोहित नदी में स्नान कर घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. सभी घायल यात्रियों को तुरंत मोरीगांव सिविल अस्पताल भेजा गया है.


यह भी पढ़ें:


Thane Fire News: ठाणे के एक अपार्टमेंट में लगी आग, दम घुटने से दादी-पोती की मौत