Pune Fire News: महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad Fire News) इलाके में आठ दिसंबर को मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुईं दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. पुलिस ने तलवडे में स्थित इस फैक्टरी के मालिक शरद सुतार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में वह भी झुलस गया था.
दो और महिलाओं ने तोड़ा दम
अधिकारी ने कहा, ‘‘एक घायल महिला कमल चौरे (35) की शनिवार को मौत हो गयी, जबकि ऊषा पदवी (40) की रविवार को मौत हो गयी.’’ फैक्टरी में आम तौर पर जन्मदिन समारोह में इस्तेमाल की जाने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती थीं. यहां आठ दिसंबर को अचानक आग लग गई, जिसमें छह लोगों की उसी दिन मौत हो गयी थी, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें से कुछ की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
क्या है पूरा मामला?
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने तलवड़े के ज्योतिबा नगर में एक स्पार्कलिंग मोमबत्ती निर्माण इकाई में आग लगने के मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय शरद सुतार के रूप में की गई है, जो 'शिवराज एंटरप्राइजेज' नाम की स्पार्कलिंग मोमबत्ती निर्माण इकाई चलाते थे. चिंचवड़ निवासी नज़ीर अमीर शिकलगर, जो उस जमीन के मालिक हैं जिस पर कथित तौर पर अवैध इकाई स्थापित की गई थी. शिकलगर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा चुका है. जांच अधिकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत लकाडे ने कहा कि अदालत ने उन्हें 12 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: क्या प्रिया सिंह केस में की जा रही सबूत मिटाने की कोशिश? ठाणे थाने में जब्त कार के नंबर प्लेट से छेड़छाड़