(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस: नाबालिग ने थाने में की थी पिज्जा पार्टी? अब पुलिस ने किया ये बड़ा दावा
Pune Porsche Accident: पुणे पोर्शे कार हादसे में पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं था कि वे सभी इतने नशे में थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था."
Pune Car Accident News: पुणे में पोर्शे कार हादसे में दो लोगों की मौत के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है. इस केस को लेकर हर दिन कोई न कोई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस पूरे केस को लेकर अब पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का एक बयान भी सामने आया है.
पुणे कार एक्सीडेंट केस को लेकर कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, ''हमारे पास पब में शराब पीते हुए उनकी सीसीटीवी फुटेज है. कहने का मतलब ये है कि ब्लड रिपोर्ट के आधार पर हमारा मामला अकेला नहीं है, हमारे पास अन्य सबूत भी हैं. वह (नाबालिग आरोपी) होश में था. ऐसा नहीं था कि वे सभी इतने नशे में थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्हें पूरी जानकारी थी कि उनके आचरण के कारण धारा 304 जैसी घटना घट सकती है." पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने थाने में पिज्जा पार्टी को लेकर कहा कि "इसके बारे में कोई सबूत नहीं है."
Maharashtra | On the Pune car accident case, Pune CP Amitesh Kumar says, "We have the CCTV footage of him drinking liquor in the pub...The point of saying this is that our case is not alone depending on the blood report we have other evidence also. He (minor accused) was in his… pic.twitter.com/oeBrHDOe5z
— ANI (@ANI) May 24, 2024
पुणे पुलिस प्रमुख ने बताया कि आंतरिक जांच में मामला दर्ज करते समय पुलिस की ओर से चूक की ओर इशारा किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां बता दें, पुणे में पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस अब इस केस को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने पोर्श कार दुर्घटना मामले में संलिप्त 17 वर्षीय लड़के के दादा से भी पूछताछ की है. अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने दुर्घटना में शामिल पोर्श कार का निरीक्षण किया है. मामले की जांच कर रहे अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपी किशोर के एक दोस्त और पूर्व ड्राइवर से भी पूछताछ की. पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के कथित तौर पोर्श कार चला रहे नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी.