Pune News: CISF के एक महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल अपने-अपने कमरों में मिले मृत, पुलिस ने जताई ये आशंका
Pune Crime News: पुणे के लोहेगांव इलाके में एक महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल अपने-अपने अलग कमरों में मृत अवस्था में पाए गए हैं. दोनों मामलों में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
![Pune News: CISF के एक महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल अपने-अपने कमरों में मिले मृत, पुलिस ने जताई ये आशंका pune cisf male and female constable found dead in their rooms police investigation on Pune News: CISF के एक महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल अपने-अपने कमरों में मिले मृत, पुलिस ने जताई ये आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/01/d0dc34209b1b7b8ae6c86eca2b71fc33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Two CISF Constable Found Dead: पुणे में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ बतौर कांस्टेबल अपनी सेवाएं दे रहे एक पुरुष और एक महिला कांस्टेबल अपने-अपने घरों मे मृत पाए गाए हैं. दोनों पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात थे. बता दें कि दोनों पुणे के लोहेगांव इलाके में गुरुद्वारा कॉलोनी में विभिन्न इमारतों में स्थित अपने घरों में मृत अवस्था में मिले.
एक उड़ीसा तो एक उत्तर प्रदेश का निवासी
पुलिस ने मृतक की पहचान ओडिशा की रहने वाली 30 वर्षीय अस्मिता दास और उत्तर प्रदेश के 30 वर्षीय संजय कुमार के रूप में की है. पुलिस ने कहा कि दोनों सीआईएसएफ के सिपाही थे और हवाईअड्डे पर तैनात होने के कारण फिलहाल पुणे में रह रहे थे. पुलिस ने कहा कि जब दास को उनके दोस्त द्वारा किए गए फोन कॉल नहीं मिला, तो उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद एक टीम उनके घर गई और 6 जून को दरवाजा तोड़ा और उसे मृत पाया. इसी तरह पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुमार के घर का दरवाजा तोड़ा और उसी दिन उन्हें मृत पाया.
पुलिस को आत्महत्या की आशंका
विमंतल थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन दोनों की मौत के कारणों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है. विमंतल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. वे अलग-अलग बिल्डिंग में रह रहे थे. उनकी मौत के कारणों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है."
BJP के सर्मथन से आगे चुनाव लड़ने के सवाल पर सांसद नवनीत राणा ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)