Pune Corona Update : महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में कोविड 19 की तीसरी लहर लगातार अपने पैर पसार रही है. कोरोना का कहर कोविड वॉरियर्स पर भी जमकर बरस रहा है. नए साल में पुणे पुलिस के 232 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इस साल तीन जनवरी से अब तक 232 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल केवल दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं अन्य कोरोना संक्रमित अपने घरों में क्वारंटीन हैं.
Mumbai Corona Case: मुंबई में कोरोना का कहर जारी, रेलवे के 300 से ज्यादा कर्मचारी पाए गए पॉजिटिव
उन्होंने कहा, ‘232 संक्रमितों में 30 से अधिक पुलिस अधिकारी हैं तथा बाकी अन्य कर्मी हैं.’ अधिकारी के अनुसार, मार्च, 2020 में इस महामारी की शुरुआत के बाद से पुणे में अबतक कुल 2670 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को पुणे में कोविड-19 के 6464 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 19 फीसद है. पुणे जिले में अबतक 11,90,140 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गयी है.
रविवार को पुणे पुलिस ने शहर में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया. उन्होंने सुबह पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक पांच या उसे अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है.
केवल पुणे में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में कोरोना के मामले लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बीते कुल 8 दिनों में मुंबई पुलिस के 500 से भी ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, वेस्टर्न रेलवे में भी 300 से अधिक कर्मचारी कोविड संक्रमित हो चुके हैं.