Pune Corona Update: कोरोना की तीसरी लहर में महाराष्ट्र में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में पुणे भी शामिल है. आम लोग हों या फिर फ्रंटलाइन फर्कर्स कोरोना सभी को अपनी चपेट में ले रहा है. पुणे में सोमवार को 5172 कोरोना संक्रमित सामने आए. इससे पहले रविवार को सामने आए आंकड़े के मुताबिक पुणे में पुलिस के 232 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.


इस साल तीन जनवरी से अब तक 232 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल केवल दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं अन्य कोरोना संक्रमित अपने घरों में क्वारंटीन हैं.


पर्यटन स्थलों पर लगाई गई पाबंदी


कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र के 50 से अधिक पर्यटन स्थलों के लिए आदेश जारी किए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने एक कार्यकारी आदेश में कहा कि जिले के मावल, मुलशी, हवेली, अंबेगांव, जुन्नार, बजोर और वेल्हा तहसील में पर्यटन स्थलों के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है.


अधिकारी ने बताया कि आदेश लोनावाला के पास भुशी बांध, लवासा, तेमघर बांध, पंशेत, खड़कवासला बांध और सिंहगढ़, शिवनेरी, तोरण, लोहगढ़ किलों जैसे लोकप्रिय स्थानों पर लागू होगा. आदेश में कहा गया है कि इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग जाते हैं और वीकेंड में भीड़ बढ़ जाती है और लोग एक-दूसरे से दूरी बनाने और मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra: क्या महाराष्ट्र के अप्रत्यक्ष सीएम शरद पवार हैं? बीजेपी ने ठाकरे सरकार को घेरा


Corona की डरावनी रफ्तार के बीच क्या Delhi में लगेगा Lockdown? CM Arvind Kejriwal ने दिया ये जवाब