Pune Crime News: जादू टोने के लिए बेचा जा रहा महिलाओं के 'पीरियड्स का खून', ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
Maharashtra Crime News: पुणे में एक विवाहिता के ससुराल वालों द्वारा उसके पीरियड्स के खून को बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में 27 वर्षीय पीड़िता ने विश्रांतवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Pune Crime News: शिक्षा का घर कहे जाने वाले पुणे में एक अपराध का मामला सामने आया है. एक शादीशुदा महिला के ससुराल वालों द्वारा उसके पीरियड्स के खून को बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में 27 वर्षीय पीड़िता ने विश्रांतवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पति, सास, ससुर, सास और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय अघोरी जादू टोना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीरियड्स ब्लड 50 हजार रुपये में बेचा
यह सब 2019 से शुरू हुआ. पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय पीड़िता पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में रहती है. पीड़िता और उसके पति ने 2 साल पहले प्रेम विवाह किया था. इसके बाद ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. अघोरी विद्या के मद्देनजर ससुराल वालों ने माहवारी के दौरान पीड़िता के हाथ-पैर बांध दिए. रुई से उसके पीरियड्स का खून निकाला और उसे जादू-टोने के लिए 50 हजार रुपये में बेच दिया. पीड़िता ने जब आपबीती अपने माता-पिता को बताई तो वे पुलिस के पास पहुंचे.
राज्य महिला आयोग की ओर से नोटिस
उसके पति सागर धवले, सास अनीता धवले, ससुर बाबासाहेब धवले, दीपक धवले, सास विशाल तुपे, भांजे रोहन मिसाल, म्हाधू कथले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने बताया है कि इस मामले में भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पुणे की घटना बहुत ही घिनौनी है और विकृत मानसिकता वाले इन आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
चाकणकर ने बताया कि राज्य महिला आयोग संबंधित को निर्देश देगा लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पुणे जैसे शहरों में अब भी ऐसे परिवार हैं जो अंधविश्वास का शिकार हो रहे हैं. वह यह भी कहेंगी कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी.
जादू टोने की शिकायत करने की अपील
समाज कल्याण विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि क्षेत्र में मानव बलि, अमानवीय बुराई, अघोरी प्रथा और जादू-टोना की कोई घटना होती है या देखी जाती है तो इसकी सूचना पुलिस थाने को दें. कुछ दिन पहले जादू टोने की दो घटनाएं सामने आई थी. उस घटना को लेकर पुणे में गुस्सा जाहिर किया गया था. ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करने की अपील की गई है.