Pune Murder News: पुणे से लापता इंजीनियरिंग छात्रा की अहमदनगर में हत्या, एक दोस्त समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एक दोस्त और दो अन्य लोगों ने छात्रा का पहले तो अपहरण किया फिर फिरौती मांगी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी.
Maharashtra Police: पुलिस अधिकारी ने कहा कि 30 मार्च को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से लापता हुई 22 वर्षीय महिला इंजीनियरिंग छात्रा की राज्य के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में हत्या कर दी गई है. अधिकारी ने रविवार को बताया कि कॉलेज के एक दोस्त समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर फिरौती के लिए उसका अपहरण कर लिया और बाद में उसका गला घोंट दिया. उन्होंने बताया कि महिला का शव रविवार को अहमदनगर में मिला था और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपियों ने मांगी थी 9 लाख की फिरौती
छात्रा यहां वाघोली इलाके के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. 29 मार्च को, एक पुरुष कॉलेज मित्र और दो अन्य लोग उससे मिले और उसे उसके छात्रावास में छोड़ दिया. 30 मार्च को वे उसे अहमदनगर ले गए. उन्होंने उसके माता-पिता से 9 लाख रुपये की फिरौती मांगी. उन्होंने कहा, इसके बाद उन्होंने उसका गला घोंट दिया, शव को अहमदनगर के बाहरी इलाके में दफना दिया और उसके सेलफोन का सिम कार्ड निकाल लिया.
पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज
अधिकारी ने कहा, चूंकि उसके परिवार के सदस्य उससे संपर्क स्थापित नहीं कर सके, इसलिए वे कॉलेज और छात्रावास आए, लेकिन जब उन्हें वह नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. बाद में आरोपी ने उसके माता-पिता को मैसेज भेजकर 9 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
उन्होंने कहा, इसके बाद परिवार ने पुलिस को सतर्क किया, जिसने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से तीन आरोपियों पर ध्यान केंद्रित किया. अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद तीनों लोगों ने पुलिस को अपने द्वारा किए गए अपराध के बारे में बताया. उन्होंने कहा, हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'मदद करने वालों के साथ धोखा...', आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर लगाए ये बड़े आरोप