Pune News:  महाराष्ट्र के पुणे में एक नदी के किनारे एक ही परिवार के सात लोगों के शव बरामद हुए हैं. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मरने वालों में एक बुजुर्ग दंपति, उनकी बेटी-दामाद और उनके तीन पोते-पोतियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


सोमवार को मिले थे 4 लोगों के शव


जानकारी के लिए बता दें कि इनमें से चार लोगों के शव पुलिस को पुणे से करीब 45 किलो मीटर दूर दौंड तहसील में यवत गांव के बाहरी इलाके में भीमा नदी पर परगांव पुल के पास बरामद हुए थे, जबकि तीन शव मंगलवार को बरामद हुए.


 






एक दूसरे से 200 से 300 किमी की दूरी पर मिले शव


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी शव भीमा नदी के किनारे पर एक-दूसरे से 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर मिले. मरने वालों में एक ही परिवार का एक दंपति, उनकी बेटी और दामाद और उनके तीन बच्चे शामिल हैं.


हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस


पुलिस ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद से हटने की जताई इच्छा, अब देवेंद्र फडणवीस ने कह दी ये बात