Pune Corona Update : पुणे में कोरोना के लगातार रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को पुणे में कोरोना के 14 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए. महाराष्ट्र में इस समय पुणे से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को पुणे में कोरोना संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आए. जो कि बुधवार को आए कोरोना मामलों से  1,791 मामले ज्यादा हैं. पुणे में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत हो गई है. वहीं इस संक्रमण की चपेट में आने से 1 शख्स की जान चली गई. बीते 24 घंटों के आंकड़ों के बाद अब जिले में 73,098 कुल एक्टिव हैं. वहीं, मौत की बात करें तो ये आंकड़ा 20,251 पहुंच गया है. 


बीते 4 दिनों से लगातार आ रहे परेशान करने वाले आंकड़े


पुणे में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त देखी जा रही है. बीते तीन दिन की बात करें तो मंगलवार को पुणे में 11,579 नए कोरोना मामले सामने आए थे. जो कि इस तीसरी लहर में एक दिन में सामने आने वाले सबसे ज्याद केस थे. इसके बाद बुधवार को एक बार फर बढ़त के साथ पुणे में 12,633 नए मामले सामने जो कि तीसरी लहर के लिहाज से सबसे ज्यादा थे. वहीं, अभ तीसरे दिन यानी गुरुवार को कोरोना ने पुणे में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और जिले में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,424 मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.


वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा प्रशासन


पुणे जिले में हर घर दस्तक मुहिम के जरिए बीते ढाई महीने में अब तक 13 लाख से ज्यादा डोज बांटी जा चुकी है. इनमें से 4 लाख डोज ऐसे लोगों को लगाई गई हैं जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ली है. वहीं 9.5 लाख डोज दूसरी डोज वालों को लगाई गई है. इतना ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमेटेड (PMPML) ने सख्ती दिखाने का फैसला लिया है.परिवहन महामंडल ने फैसला लिया है कि अब बसों में सफर केवल वही यात्री कर सकेंगे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली होंगी. 


महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में बढ़त


गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 46,197 नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार को 43,697 नए संक्रमित पाए गए थे. नए मामलों में ओमिक्रोन के 125 मामले शामिल हैं. इस दौरान पिछले 24 में राज्य में कोरोना के कारण 37 मरीजों की मौत हुई है.