Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में पुलिस ने करीब 1,100 करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन नामक मादक पदार्थ जब्त किया है तथा इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पुणे जिले में मादक पदार्थ की इस सबसे बड़ी जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार तीनों लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


पुलिस आयुक्त कुमार ने कहा, ‘‘ रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 3.85 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 1.75 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया. जांच के दौरान हमें दो गादामों का पता चला जहां और 55 किलोग्राम एमडी मिला.’’


Nashik News: नासिक के थाने में इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत


अमितेश कुमार ने कहा, ‘‘ तीनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कुरकुंभ एमआईडीसी क्षेत्र में एक अन्य अभियान चलाया गया और वहां एक इकाई से करीब 550 किलोग्राम एमडी बरामद किया गया.’’ उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने 600 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन बरामद किया है जो करीब 1,100 करोड़ रुपये मूल्य का है.


आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी कुमार ने कहा, ‘‘ जांच युद्धस्तर चल रही है और जुड़ी कड़ियों को खंगाला जा रहा है तथा हमारी टीम अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है.’’ गिरफ्तार आरोपियों की पृष्ठभूमि के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वे मुख्य रूप से ‘कूरियर ब्वाय’ के रूप में काम कर रहे थे और उनके खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं.


पुलिस आयुक्त ने यह कहते हुए इस बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है. जब उनसे पूछा गया कि क्या मादक पदार्थ तस्कर ललित पाटिल का किसी भी रूप में इस जब्ती से कोई संबंध है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ सामने नहीं आया है.


पिछले साल पाटिल का नाम तस्करों के सरगना के तौर पर सामने आया था. पुलिस ने मुंबई में दो महीने के अभियान के बाद 300 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त किया था. पाटिल पुणे में एक सरकारी अस्पताल से भाग गया था लेकिन उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.