Pune Crime News: पुणे में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या, नकदी और जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस
Crime News: पुणे के वारजे इलाके में घर में रह रही अकेली बुजुर्ग महिला की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं घर से नगदी और जेवर भी गायब हैं.
![Pune Crime News: पुणे में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या, नकदी और जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस Pune Elderly woman murdered with sharp weapon Pune Crime News: पुणे में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या, नकदी और जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/7acb2cae8bea0bc49ed2b6d4276c049b1662012116641169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune News: महाराष्ट्र स्थित पुणे वारजे इलाके में मंगलवार की शाम एक बुजुर्ग महिला की उसके घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस हत्या का मकसद लूट बता रही हैं क्योंकि घर से नगदी और जेवर गायब हैं. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान सुलोचना सुभाष डांगे (65) के रूप में की है. महिला से एक पड़ोसी करीब शाम छह बात करने पहुंचा तो वह अपने घर वारजे के आकाशनगर इलाके में मृत पाई गई. पुलिस ने कहा कि डांगे अपने बेटे और पोती के साथ रहती थी लेकिन जब यह घटना हुई तब वह घर पर अकेली थी.
गर्दन और हाथ पर चोट के निशान
वारजे थाने के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर शंकर खटके ने कहा कि महिला के गर्दन और हाथ पर चोट के निशान थे. इसी से महिला की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हमें उनके शरीर के बगल में एक रेजर ब्लेड मिला, जिसे हम महिला की हत्या के हथियार के रूप में मान रहें हैं. पुलिस उपायुक्त (जोन 3) पूर्णिमा गायकवाड़ ने कहा प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण डकैती की ओर इशारा कर रही है.
नगदी और जेवर गायब
पुलिस उपायुक्त ने आगे कहा कि परिवार के सदस्यों ने हमें बताया है कि घर से करीब 36 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन और सोने की बालियां गायब हैं. हमारी टीम ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब छह बजे एक पड़ोसी महिला से बिल्डिंग में पानी के पंप से जुड़े मामले के बारे में बात करने गया था. तब उसने देखा कि वह महिला खून से लथपथ पड़ी है. इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी और पुलिस को मौके पर बुलाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)