Pune News: जैसे-जैसे समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है वैसे हीमहिलाओं के प्रति सोच में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक अनोखा मामला महाराष्ट्र के पुणे में देखने को मिला है जहां एक किसान अपनी पोती के जन्म से इतना खुश हुआ कि उसने पोती को घर ले जाने के लिए बहु के मायके हेलीकॉप्टर भेज दिया. पोती का जन्म होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए किसान ने मंगलवार को नवजात का हेलीकॉप्टर से घर ले जाकर भव्य स्वागत किया. घर वालों ने नवजात का नाम कृषिका रखा है.
पोती का करना चाहते थे भव्य स्वागत
आपको बता दें कि कृषिका अपने मां के साथ ननिहाल में थी. जहां से पोती और बहू को घर लाने के लिए किसान ने हेलीकॉप्टर बुक कर दिया. पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपनी पोती का भव्य स्वागत करना चाहते थे. जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उनके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया गया.
बीते दिनों पुणे में ऐसा ही मामला आया था सामने
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, बालेवाड़ी के किसान अजीत पांडुरंग बलवाडकर ने पुणे के शेवालवाड़ी स्थित बहू के मायके से अपनी नवजात पोती और बहू को अपने घर बालेवाड़ी लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया. ऐसा ही एक मामला इसी महीने पुणे के खेड़ तालुका से देखने को मिला था यहां भी एक एडवोकेट ने अपनी बहू और पोती को हेलीकॉप्टर से घर ले आए और भव्य फुल माला से स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-