महाराष्ट्र के पुणे शहर में बीती रात एक सब्जी मंडी में आग लग गई जिसमें करीब 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए और दो टेम्पो जलकर खाक हो गए. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हडपसर उपनगर में हंडेवाड़ी क्षेत्र के चिंतामणि नगर स्थित बाजार में रात करीब 1.45 बजे हुई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग से करीब 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बड़ी मात्रा में सब्जियां भी जल गईं. उन्होंने कहा कि इस घटना में दो टेंपो भी जलकर खाक हो गए. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ठाणे में बैंक की एसी यूनिट में आग लगी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की वातानुकूलन (एसी) इकाई में मंगलवार सुबह आग लग गई. निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि नौपाड़ा इलाके में स्थित बैंक की एसी इकाई में सुबह 10.20 बजे आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख ने दी ये जानकारी
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मियों और आरडीएमसी की टीम को मौके पर भेजा गया और आधे घंटे से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: