Pune Fire: पुणे में स्क्रैप के गोदाम में लगी भीषण आग ने 150 दुकानों को चपेट में लिया, भारी नुकसान का अनुमान
Pune News: पुणे के एक स्क्रैप गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग जाने के कारण कई दुकानें खाक हो गईं. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इलाके में भारी नुकसान हुआ है.
Maharashtra News: पुणे (Pune) के चिंचवाड़ इलाके में एक स्क्रैप के गोदाम में भीषण (Godown Fire) आग लग गई. यह आग शनिवार तड़के लगी. आग इतनी व्यापक थी कि इसने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले ले लिया. बताया जा रहा है कि इलाके की 150 दुकानों भी इस आग में जल गईं. घटनास्थल का वीडियो सामने आया है जिसमें आग की बड़ी-बड़ी लपटें और धुआं उठता नजर आ रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है.घटनास्थल से इस तरह की आवाजें आ रही थीं जैसे कि विस्फोट हो रहा हो. जानकारी मिलने के बाद बचावकर्मियों के साथ ही स्थानीय लोग भी जुट गए. जब तक आग पर काबू पाया गया वहां सबकुछ जलकर खाक हो गया था. घटनास्थल से आए वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुना जा रहा है कि सबकुछ बर्बाद हो गया.
VIDEO | Maharashtra: A fire broke out in a scrap godown in Chinchwad, Pune, earlier today. More than 150 shops have been reported to be burnt. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 6, 2024
(Full video available on PTI videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/t7Lg4bVLI3
दमकल विभाग ने दी यह जानकारी
इस आग से भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. उधर, मौके पर पहुंचे एक दमकल अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. हालांकि मामले में जांच जारी है. इलाके से बड़ी मात्रा में स्क्रैप और रबर की सामग्री बरामद की गई है. अब आग पर काबू पा लिया गया और अब कूलिंग प्रोसेस चलाया जा रहा है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.''
पहले भी लग चुकी है इलाके में आग
यह पहली बार नहीं जब यहां ऐसी आग लगी है. फरवरी में भी इसी इलाके में स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई थी, जब दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. वहीं, बाते दिसंबर महीने में पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक मोमबती की फैक्ट्री में आग लग गई थी जिसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें- सीएम शिंदे के बेटे या...कल्याण सीट पर कौन उम्मीदवार? विवाद के बीच फडणवीस ने साफ कर दी तस्वीर