Pune Corona Update: पुणे जिले में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 3,994 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण चार लोगों की मौतें भी हुई है. वहीं अब तक कोरोना के 1.41 मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं, जिनमें से 1.33 मिलियन ठीक हो चुके हैं और 20,328 मौतें हुई है और 59,204 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.


पुणे ग्रामीण ने 854 नए कोविड के मामले दर्ज किए 


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुणे ग्रामीण ने 854 नए कोविड के मामले दर्ज किए. वहीं अब तक कोरोना के 416,719 मामले रिकॉर्ड किये जा चुके हैं. मरने वालों की संख्या 7,075 हो गई है क्योंकि कोरोना से तीन और मौतें हुई है.


पुणे शहर में कोरोना के 2,091 नए मामले दर्ज 


पुणे शहर में कोरोना के 2,091 नए मामले दर्ज किए गए. अब तक कोरोना संक्रमण के 659,204 दर्ज हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,350 हो गई है क्योंकि एक और मौत की सूचना मिली थी. पीसीएमसी ने 1,049 नए कोविड मामलों की सूचना दी है. अब कोरोना के टोटल केस बढ़कर 337,997 हो गए हैं. आज किसी के मौत की कोई सूचना नहीं मिली है.


वैक्सीनेशन के आंकड़े


मंगलवार तक को-विन डैशबोर्ड के अनुसार अब तक पुणे जिले में 16.66 मिलियन डोज पंजीकृत किए जा चुके हैं. जिनमें से 9.39 मिलियन पहली खुराक है और 7.12 मिलियन दूसरी खुराक हैं और 143,059 एहतियाती खुराक है. कुल 586 साइटों में कोरोना टीकाकरण हुआ जिनमें से 449 सरकारी केंद्र थे और 137 निजी थे.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Night Curfew: मुंबई में नाइट कफ्यू को लेकर जारी हुआ ये आदेश, रेस्टोरेंट और थियेटर पर भी फैसला


Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका