पुणे गैंगरेप केस में पुलिस ने तीन संदिग्धों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुणे के सीपी अमितेश कुमार ने इसकी जानकारी दी. तीन अक्टूबर की रात 11 बजे पीड़िता अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी. इसी दौरान तीन लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की. 4 अक्टूबर की सुबह पांच बजे पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.


पीड़िता की निशादेही पर पुलिस ने जारी किया था स्केच


कोंढवा पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर दो आरोपियों का स्केच जारी किए थे. साथ ही पुलिस ने आम लोगों से संदिग्धों के बारे में जानकारी देने की अपील की थी. कोंढवा पुलिस ने एक नोट में दो संदिग्धों का स्केच जारी करते हुए लिखा था, “ये संदिग्ध आरोपी कोंढवा पुलिस स्टेशन के मामला संख्या 1122/2024 में वांछित हैं, यदि उन्हें देखा जाता है तो कृपया वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक कोंढवा पुलिस स्टेशन विनय पाटणकर मोबाइल नंबर 8691999689 पुलिस पर्यवेक्षक अपराध शाखा के मोबाइल नंबर. 8275200947/9307545045 पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष 020-26122880 से संपर्क करें.”


पुणे के बोपदेव घाट घूमने गई थी पीड़िता


बता दें कि रात करीब 11 बजे पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ पुणे के बोपदेव घाट घूमने गई थी.उसी दौरान 3 अज्ञात लोगों ने पीड़िता की दोस्त को कपड़े से बांध दिया. इसके बाद पीड़िता को पकड़ कर जबरदस्ती उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद सभी अपराधी घटनास्थल से भाग गए. 


क्राइम ब्रांच कर रही है मामले की जांच


सुबह करीब 5 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत इस मामले को दर्ज किया. साथ ही गंभीर मामले की वजह से यथाशीघ्र इस मामले को क्राइम ब्रांच को दे दिया गया. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपियों की तलाश कर रही है. क्राइम ब्रांच की 10 टीमें तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है. (IANS एजेंसी के इनपुट के साथ)


महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में शिंदे सरकार, आचार संहिता से पहले ताबड़तोड़ 1200 फैसले