Pune Viral Reels: पुणे के जांभुलवाड़ी में श्री स्वामीनारायण मंदिर के पास दो युवाओं ने रील्स बनाने के लिए ऐसा स्टंट किया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


पुणे में जान जोखिम में डालकर रील बनाने वाले लड़के-लड़कियों का वीडियो सामने आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. पुलिस रील्स के लिए अपनी जान जोखिम में न डालने की अपील कर रही है.
 
पुणे का वायरल वीडियो






ऑनलाइन वीडियो में एक लड़का और एक लड़की खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक लड़के का हाथ पकड़कर छत से लटकी हुई है. यह वीडियो एक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के सामने एक खाली पड़ी इमारत में बनाया गया है.


इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग ये कह रहे हैं कि "एक छोटी सी गलती लड़की की जान ले सकती है."


एक यूजर ने लिखा, "यह पीढ़ी बर्बाद हो गई है. पीढ़ी से मेरा मतलब है कि रील और ऐसी चीजों के लिए जान जोखिम में डालने वाले लोग जो जीवन में मायने नहीं रखते." एक अन्य ने लिखा, "इस नई पीढ़ी में बहुत कुछ गलत है. इनके घर वाले क्यों नहीं देखते?"


तीसरे यूजर ने लिखा, "उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और 3-6 महीने की सजा दी जानी चाहिए और माता-पिता को भी सख्त जुर्माना और सजा भुगतनी चाहिए, तभी वे अपने बच्चों पर नजर रख पाएंगे."


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र MLC की चार सीटों पर 55 उम्मीदवार, इस सीट पर BJP Vs कांग्रेस में फाइट