आंधी ने हिलाई व्यवस्था की नींव, मुंबई के बाद पुणे में होर्डिंग गिरने से हादसा
Pune Hoarding collapses: पिंपरी-चिंचवड़ में टेंपो और कई मोटरसाइकिलों पर होर्डिंग गिरा. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
Pune Hoarding Collapses: मुबंई के बाद अब पुणे में होर्डिंग गिरने से हादसा हो गया. बारिश के दौरान पिंपरी-चिंचवड़ शहर के मोशी में सड़क किनारे लगा लोहे का होर्डिंग गिर गया. हालांकि गनीमत ये रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
दोपहर करीब साढ़े चार बजे शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. तेज हवा के कारण जय गणेश एम्पायर चौक पर सड़क किनारे लगा लोहे का बड़ा होर्डिंग गिर गया. बताया जाता है कि चार बाइक व एक टेंपो क्षतिग्रस्त हो गये. गनीमत यह रही कि यह होर्डिंग सड़क पर नहीं गिरा.
VIDEO | “A hoarding fell down here around 4.30 pm. There are no casualties. We will lift the hoarding with the help of a crane and remove vehicles stuck under it,” says Pimpri-Chinchwad Municipality Corporation official Manoj Lonkar. pic.twitter.com/kIFFrBTQ4L
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2024
पिंपरी-चिंचवड़ नगर पालिका के अधिकारी मनोज लोणकर ने बताया कि करीब साढ़े चार बजे के आस-पास ये होर्डिंग गिरा, लेकिन अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. एक टेंपों और बाइक्स पर ये होर्डिंग गिरा. जिन मोटरसाइकिलों पर ये होर्डिंग गिरा है वो पुरानी बताई जा रही हैं.
मनोज लोणकर ने आगे बताया कि होर्डिंग गिरने की हमें सूचना मिली, जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम यहां आई. क्रेन से हम होर्डिंग हटाने का काम करेंगे. साथ ही गैस कटर से होर्डिंग को नीचे करेंगे.
इससे पहले मुंबई के घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई थी और 75 लोग घायल हो गए थे. वहीं होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के मालिक भावेश भिंडे को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें