Manorama Khedkar Viral Video: आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों चर्चा में हैं, और उनके साथ पूरा खेडकर परिवार भी सुर्खियों में है. हाल ही में पुणे पुलिस ने एक ऑडी कार पर कार्रवाई की जिसमें पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का गुस्सा देखने को मिला. अब उन्हीं मनोरमा खेडकर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुलशी तालुक में किसानों पर धौंस जमाती नजर आ रही हैं.


IAS पूजा खेडकर की मां का वायरल वीडियो
ABP माझा के अनुसार, प्रोबेशनर आईएएस डाॅ. पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पूजा खेडकर की मां पर किसानों को धमकाने का आरोप है.



विवादों में घिरीं आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने सरकारी सेवा के दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा की है और कई स्थानों पर जमीनें खरीदी हैं. खेडकर परिवार ने पुणे जिले के मुलशी तालुका में 25 एकड़ जमीन खरीदी है और पड़ोसी किसानों की जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास किया है.


जब किसानों ने विरोध किया, तो मनोरमा खेडकर बाउंसर लेकर वहां पहुंचीं और किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया. हैरानी की बात यह है कि जब किसानों ने पुणे के पौड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो उनकी साधारण शिकायत भी दर्ज नहीं की गई.


पूजा खेडकर का बारामती से संबंध भी उजागर हुआ है. अधिकार कार्यकर्ता विजय कुंभार ने बताया कि खेडकर परिवार ने बारामती तालुका में भी जमीन खरीदी है. विजय कुम्हार ने ट्वीट किया है कि दिलीप खेडकर के पास बारामती तालुका के वाघलवाड़ी में 14 गुंठा जमीन है. यह जमीन उन्होंने 2010 से 2011 के बीच खरीदी थी. बता दें, अपनी मांगों को लेकर चर्चा में आईं पूजा खेडकर की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बिगड़ेगा खेल? कांग्रेस की बैठक में नदारद रहे ये विधायक