Sant Tukaram Temple: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज यानि 14 जून को महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वो पुणे (Pune) शहर के पास देहू (Dehu) में पहुंचकर 17वीं सदी के संत तुकाराम महाराज (Sant Tukaram) को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन करेंगे. संत तुकाराम अपनी भक्ति कविताओं के लिए भी जाने जाते हैं. इनके मंदिर का अद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम को करीब 4:15 बजे मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का भी उद्घाटन करने वाले है.
कौन थे जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज
संत तुकाराम 17वीं सदी संत और कवि थे. उनका जन्म देहू गांव में साल 1598 में हुआ था. उनके पिता का नाम बोल्होबा और माता का नाम कनकाई था. कहा जाता है कि संत ने अपनी पहली पत्नी के मृत्यु के बाद जीजाबाई से दूसरी शादी की थी. लेकिन दूसरी शादी के बाद उनके घर में कलह होने लगी, जिसके बाद वो नरायणी नदी के उत्तर में स्थित मानतीर्थ पर्वत पर जाकर भजन-कीर्तन करने लगे. जिसके बाद लोगों की इनमें गहरी आस्था हो गई.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1885 नए मामले, मुंबई में ओमिक्रोन के BA.5 सब-वेरिएंट का पहला केस मिला
संत तुकाराम को पूजता है वरकरी समुदाय
बता दें कि संत तुकाराम को महाराष्ट्र में वरकरी समुदाय के लोगों द्वारा पूजा जाता है. संत तुकाराम के निधन के बाद एक शिला मंदिर बनाया गया था, लेकिन इसे औपचारिक रूप से मंदिर के रूप में तैयार नहीं किया गया था. हालांकि इसमें संत तुकाराम की मूर्ति मौजूद है. आज पीएम मोदी उसी मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं.