Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे ग्रामीण स्थित लवासा में लैंडस्लाइड (Landslide) की बड़ी घटना हुई है. पुणे के मूलषी तालुक़ा की घटना है जहां पर एनडीआरएफ़ (NDRF) की टीम पहुंची है. अभी तक की प्राथमिक जानकारी के मुताबिक़, दो-तीन लोगों के दबे होने की आशंका है. ऐसा बताया जा रहा है कि दो बंगले पर चट्टान का हिस्सा गिरा है. अधिक आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार है.
बता दें कि इस वक्त पुणे में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण पुणे शहर में भी जलजमाव की स्थिति हो गई है. आईएमडी ने यहां आज ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मूलषी तालुका में हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. भूस्खलन के कारण सड़क पर भी कुछ जगह दरारें आ गई हैं.
बारिश के कारण पुणे शहर में लोग जगह-जगह फंस गए हैं. जिला दमकल विभाग ने अब तक 70 लोगों को बचाया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. स़़ड़कों पर इतना पानी जम गया है कि वाहन डूब गए हैं.
सीएम शिंदे की पुणे के हालातपर नजर
राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे भी पुणे में बारिश से पैदा हुए हालात पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बारिश से प्रभावित लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा. राज्य में बारिश से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और कई घरों में पानी बर गया है. सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने पुणे जिला कलेक्टर, सेना और एनडीआरएफ से बात की है. सीएम शिंदे ने कहा कि चिंता की बात नहीं है क्योंकि प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
पुणे में एक दिन में चार लोगों की मौत
उधर, डिप्टी सीएम और पुणे के संरक्षक मंत्री अजित पवार ने गुरुवार को सचिवालय के नियंत्रण कक्ष से स्थिति का मुआयना किया. बता दें कि पुणे शहर में गुरुवार सुबह तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. वे पानी में डूबे अपने ठेले को बचाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरा यह हादसा हुआ. जबकि एक व्यक्ति की मौत मूलषी तहसील में हुई है.
ये भी पढ़ें- 'किसी भी हालत में MNS सत्ता का...', राज ठाकरे का कार्यकर्ताओं को साफ संदेश, सीटों को लेकर भी बयान