Pune News: ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर का 16 साल के छात्र टॉयलेट में चुपके से बनाया वीडियो, अब हुआ यह एक्शन
Pune News: इसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की धारा 66E में मामला दर्ज किया गया है.
Pune News:महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में एक 16 साल के लड़के पर ट्यूशन पढ़ाने आने वाली 56 साल की शिक्षिका का शौचालय का इस्तेमाल करते समय कथित तौर पर वीडियो बनाने की वजह से मामला दर्ज किया गया है. लड़का दसवीं कक्षा का छात्र है. उसने शौचालय में विडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक मोबाइल फोन छुपाकर रखा था. यह मामला अलंकार पुलिस (Alankar police) ने दर्ज किया है. घटना मार्च महीने की है. महिला ने गुरुवार को मामला दर्ज कराया.
पहले भी बना चुका है वीडियो
शिकायत में यह भी कहा गया है कि शिक्षिका जब उसे पढ़ाती थीं तब भी वह चुपके से उनका वीडियो बनाता था. इसके पहले भी कई बार उसने बिना सहमति के उनका वीडियो बनाया था. पुलिस ने बताया की शिक्षिका पिछले पांच सालों से छात्र को घर जाकर होम ट्यूशन पढ़ाती थीं. इसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की धारा 66E में मामला दर्ज किया गया है.
Delhi News: राजधानी में हैरान करने वाला मामला, पार्क में झगड़े के बाद 10 साल की बच्ची ने लगाई फांसी
पुलिस ने क्या कहा
मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर संगीता पाटिल कर रही हैं. उन्होंने बताया कि छात्र का फोन बरामद कर लिया गया है और उसमें एक आपत्तिजनक वीडियो मिला है. छात्र की बोर्ड परीक्षा चल रही है इस वजह से अभी कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन हमने उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया है.