PM Modi in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj)की मूर्ति का अनावरण किया. छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति यह मूर्ति 1,850 किलोग्राम गन मेटल से बनाई गई है और इसकी उंचाई लगभग 9.5 फीट है. प्रधानमंत्री ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो (Pune Metro) में गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की. उन्होंने ट्रेन में बैठे स्कूली छात्रों से बातचीत भी की. इस दौरान उनके साथ राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे. 


मेट्रो की लंबाई और लागत क्या है
पीएम मोदी राज्य के अपने एक दिवसीय दौर पर पुणे मेट्रो रेल परियोजना (metro rail project) और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अलावा विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे. बता दें कि इस मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी 24 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी. प्रधानमंत्री ने कुल 32.2 किमी लंबे पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया. यह परियोजना की लागत 11,400 करोड़ रुपए से अधिक है. 


Maharashtra: पीएम मोदी आज जाएंगे पुणे, मेट्रो रेल परियोजना के साथ इन योजनाओं की देंगे सौगात


पीएम ने अपना टिकट खरीदा
पीएम के मेट्रो में छात्रों से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मेट्रो रेल के उद्घाटन के बाद शहर में आवाजाही आसान होगी. इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं. यहां प्रधानमत्री मोदी  100 ई-बसों और बनेर में निर्मित ई-बस डिपो का भी शुभारंभ करेंगे. मेट्रो में सवारी के लिए पीएम मोदी ने खुद अपना टिकट भी खरीदा.


Bihar News: एक तोहफा ऐसा भी! खानदान में पहली बेटी ने लिया जन्म तो पिता ने गिफ्ट में चांद पर खरीद दी एक एकड़ जमीन