Pune Latest News: महाराष्ट्र के पुणे से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोरी करने के लिए एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ा था और बिजली के खंभे से तार चोरी कर रहा था. इस बीच वह खंभे से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान वहां मौजूद उसके दो साथी घबरा गए और युवक की मौत की जानकारी किसी को दिए बिना उसके शव को पाबे की पहाड़ी में दफना दिया.
बताया जा रहा है कि युवक की पहचन पुणे के सिंहगढ़ रोड इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय बसवराज मंगरुले के रूप में हुई है. जब पुलिस ने जांच की तो इस मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार (13 अगस्त) को बताया कि तीनों दोस्त बीते 13 जुलाई को वेल्हे तहसील के रंजने गांव के पास स्थित बंद पड़े हाईटेंशन बिजली टावर से मेटल चुराने की कोशिश कर रहे थे.
शिकायत मिलने पर हुआ खुलासा
इसी दौरान बसवराज मंगरुले की टावर से गिरकर मौत हो गई. इस मामले में दोनों आरोपियों की पहचान सौरभ रेनुसे और रूपेश येनपुरे के रूप में हुई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब मंगरुले के परिवार ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि वह बीते 11 जुलाई को रेनुसे के साथ पाबे गांव के लिए रवाना होने के बाद से लापता है.
वहीं सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पाबे जंगल में दफना दिया. जब उसने पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को वह जगह भी बताई जहां उन्होंने मृतक को दफना दिया था. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि तांबे के तारों की चोरी करने के लिए बसवराज और उसके दोस्त महाविज डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बिजली टावर पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोहे की कुल्हाड़ी और ब्लेड से तार को काट दिया. ऐसा करने के दौरान वह 100 फीट गहराई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.