Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे के गुलटेकडी इलाके से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कुछ दिन पर पहले ही जमानत पर बाहर आए थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


पुणे के गुलटेकडी इलाके में रोहन कांबले, शिवशरण कांबले और सुनील सरोदे तीन दोस्त थे. इसमें से रोहन कांबले 7 जुलाई को जन्मदिन था. उस दिन सुनील सरोदे के भाई के साथ रोहन कांबले, शिवशरण कांबले की बहसबाजी हुई थी. इस वजह से रोहन कांबले और शिवशरण कांबले दोनों भाई नाराज थे.


इसी गुस्से के चलते दोनों कांबले भाई मंगलवार की रात सुनील सरोदे के घर गए और उसके भाई गणेश को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान सुनील सरोदे झगड़ा सुझलाने की कोशिश करने लगा. तब दोनों आरोपी भाइयों ने चाकू निकालकर सुनील की गर्दन पर वार कर दिया, जिसकी वजह से सुनील सरोदे की मौत हो गई. 


पुलिस ने घटना के बाद रोहन कांबले, शिवशरण कांबले दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी भाई अभी हाल ही में जेल से जमानत से बार आए थे. 


एनसीपी के पूर्व कॉर्पोरेटर की भी हत्या
बता दें कि इससे पहले पुणे के नाना पेठ इलाके में बीते रविवार को अजित पवार की एनसीपी के पूर्व कॉर्पोरेटर वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वनराज आंदेकर पर पहले चाकुओं से हमला किया गया था. बाद में उनपर 5 राउंड फायरिंग की गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


वनराज आंदेकर के पिता सूर्यकांत उर्फ बंडू आंदेकर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बंडू आंदेकर की शिकायत पर वनराज आंदेकर की दो बहनों और उनके पतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे को झटका! शरद पवार बोले- 'सीएम पद के चेहरे को लेकर ये देखना होगा कि...'