पुणे में सनसनीखेज वारदात! पत्नी की कैंची घोंपकर पति ने की हत्या, वीडियो बनाकर जताया अफसोस
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में सुबह-सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या का कारण बताने के लिए उसने एक वीडियो भी बनाया और ऑफिस ग्रुप में भेज दी.

Pune News: पुणे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसे अफसोस होने लगा और उसने एक वीडियो भी बनाया जिसे उसने ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप में भेज दिया. हैरान करने वाली यह घटना पुणे के खराड़ी इलाके में हुई है.पुलिस ने इसकी जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की हत्या बुधवार सुबह 4.30 बजे हुई. आरोपी की पहचान शिवदास गिते के रूप में हुई है जिसकी उम्र 37 वर्ष बताई जा रही है. जबकि उसकी पत्नी का नाम ज्योति गिते था और वह 27 वर्ष की थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर शिवदास ने पत्नी पर हमला कर दिया.
पड़ोसी ले गए महिला को अस्पताल
पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि ''बहस के दौरान शिवदास ने ज्योति पर कैंची से हमला किया. उसके गले पर वार किया. उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शिवदास ने अपने फोन पर छोटा सा वीडियो शूट किया और इस घटना पर अफसोस जाहिर किया. इसके बाद यह वीडियो ऑफिस के ग्रुप पर पोस्ट कर दिया.''
कबूलनामे का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने शिवदास को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों का एक आठ साल का बेटा है. शिवदास ने बेटे के सामने ही पत्नी पर हमला कर दिया था.
इस वजह से कर दी हत्या?
शिवदास को पत्नी के चरित्र पर संदेह था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. पत्नी पर हमले के बाद वहीं खड़े होकर तीन मिनट का वीडियो बनाया और हत्या के पीछे की वजह भी इसमें उसने बताई. इसके बाद बेटे को लेकर थाने पहुंच गया. वीडियो में वह दावा कर रहा है कि उसे अपने संरक्षण के लिए इतना बड़ा कदम उठाने की नौबत आई.
ये भी पढ़ें- नेम प्लेट बदलवाई... शरद पवार और अजित पवार के मंच पर आखिर क्या हुआ? खूब हो रही चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
