Pune Molestation News: महाराष्ट्र के पुणे में बीते 30 सितंबर को चलती स्कूल बस में ड्राइवर की ओर से 2 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया था. इसको लेकर 2 अक्टूबर को वानवाड़ी पुलिस स्टेशन में 45 वर्षीय स्कूल बस चालक के खिलाफ बीएनएस धारा 64, 65 (2) और पोस्को अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुणे सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मामले में आगे की जांच जारी है.


घटना के बाद शहर के लोगों में रोष है. जिस स्कूल के ड्राइवर की तरफ से वारदात को अंजाम दिया गया है वो पुणे का एक प्रतिष्ठित स्कूल है. घटना 30 सितंबर को उस समय हुई, जब दोनों बच्चियां बस से अपने घर वापस लौट रही थीं. वे बस में सामने वाली सीटों पर बैठी हुई थी. ड्राइवर ने दोनों बच्चियों के साथ गलत हरकत की और उन्हें धमकी भी दी.


बदलापुर मामले को लेकर पहले ही गुस्से में लोग
बता दें कि करीब 2 महीने पहले महाराष्ट्र के बदलापुर से दो लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. महाराष्ट्र पिछले कुछ दिनों से यौन शोषण के मामले से उबाल पर है. यौन शोषण के मुख्य आरोपी अक्षय यादव की एनकाउंटर में मौत भी हो चुकी है. मामले को लेकर जहां विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़े किए, वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम ने पुलिस के एक्शन का बचाव किया है.


बॉम्बे हाई कोर्ट में आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने याचिका दर्ज कराई है. याचिका में उन्होंने पुलिस पर अपने बेटे के फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगाए हैं. इस बीच बदलापुर यौन शोषण के मामले मुंबई पुलिस ने 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी अक्षय शिंदे की हरकतों के लिए पीड़ित बच्चियों के अभिभावकों ने शिकायत भी की थी.


यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस पर भड़के संजय राउत, पूछा- क्या होता है वोट जिहाद?