पुणे में कलेक्टर ऑफिस के बाहर लगे आपत्तिजनक नारे, 300 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में शुक्रवार को प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. यह प्रदर्शन महंत रामगिरी के एक बयान के संबंध में आयोजित किया गया था. अब प्रदर्शनकारियों पर केस किया गया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में शुक्रवार को कलेक्टर के ऑफिस के बाहर आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे. आरोप है कि इस दौरान लोगों ने बिना इजाजत के शहर में मार्च निकाला. जिसको लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. प्रशासन ने इस घटना पर अब 300 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उनपर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुणे सिटी पुलिस ने बताया कि, ''300 से अधिक लोगों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने, बिना इजाजत मार्च निकालने और पुणे कलेक्टर के दफ्तर के बाहर शुक्रवार को आपत्तिजनक नारेबाजी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.''
Maharashtra: Pune City Police have booked more than 300 people for illegally assembling, taking out a protest march without permission, and raising objectionable slogans in front of the Pune Collector's office on Friday. A case has been registered under BNS sections 189(2), 190,…
— ANI (@ANI) August 25, 2024
पुणे में इन धाराओं के तहत 300 लोगों पर केस
पुणे पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), 190, 196, 223 और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 135 और 37(1) के तहत 24 अगस्त को बंद गार्डन पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी की ओर से मोर्चा निकाला गया था. इस दौरान महंत रामगिरी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. इसी दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी भी की गई.
सरला द्वीप के मठाधीश के खिलाफ किया था प्रदर्शन
महंत रामगिरी पर प्रवचन के दौरान भड़काऊ बयान देने के आरोप हैं और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. उनके खिलाफ महाराष्ट्र के संभाजीनगर और अहमदनगर में विरोध-प्रदर्शन हुआ था. देश के अन्य राज्यों में भी मुस्लिम समाज ने महंत रामगिरी के खिलाफ प्रदर्शन किया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. रामगिरी सरला द्वीप के मठाधीश हैं.
य़े भी पढ़ें- पुणे के खड़की में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बस ने गाजडी को मारी टक्कर, एक की मौत 6 घायल