Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां शहर की मुठा नदी (Mutha River) पर मंडराते हजारों मच्छरों का 'बवंडर' चर्चा का विषय हुआ है. बताया जा रहा है पुणे के केशवनगर और खराडी गावथान इलाकों के आसमान में मच्छरों के झुंड बवंडर का रूप ले रहे हैं. यह खतरा मुला-मुथा नदी के ऊंचे जल स्तर की वजह से मंडरा रहा है.


वहीं मच्छरों के बवंडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया और मच्छरों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. दरअसल मुला-मुठा नदी पर बने बांध के निकट इस क्षेत्र में जल शुद्धिकरण के लिए काम चल रहा है. इसके अलावा खरडी को जोड़ने वाले एक नए पुल का निर्माण पहले ही शुरू है. इसकी वजह से नदी की धारा धीमी हो गई है, जिसके कारण सतह पर पानी जमा हो रहा है और जल-जमाव हो रहा है, जिस वजह से खूब मच्छर पनप रहे हैं.






स्थानीय नागरिकों ने क्या कहा?
वहीं नगर निगम की लाख कोशिशों के बावजूद जल निकासी के लिए टेंडर प्रक्रिया के क्रियान्वयन में हो रही देरी से स्थिति और बिगड़ गयी है. खराडी रिवरफ्रंट मच्छरों के कहर की वजह से चिंता का कारण बन गया है. वायरल वीडियो भी वहीं का बताया जा रहा है. स्थानीय नागरिक इसके लिए पुणे नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. 


वहीं एएनआई से बात करते हुए खराडी के एक स्थानीय युवक ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत सारे मच्छर हैं. मैं पुणे निगम से अनुरोध करता हूं कि इसे जल्द से जल्द हल किया जाए. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. वहीं एक दूसरे युवक ने बताया कि हाल ही में मैंने बहुत सारे मच्छर देखे हैं. तीन या चार दिनों से यहां खराडी में मच्छरों का बवंडर आया है. बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया है. इन मच्छरों की वजह से बहुत सारी समस्याएं आ रही है.



यह भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे गुट के MLA की स्कूली बच्चों को ये कैसी सलाह, कहा- 'अगर आपके माता-पिता मुझे वोट नहीं देते हैं तो...'