Pune School News: भारी बारिश की चेतावनी के बीच पुणे नगर निगम का आदेश- कल बंद रहेंगे सभी स्कूल
Pune News: महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच पुणे नगर निगम ने मौसम विभाग की चेतावनी के बीच शहर के सभी स्कूलों 14 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है.
![Pune School News: भारी बारिश की चेतावनी के बीच पुणे नगर निगम का आदेश- कल बंद रहेंगे सभी स्कूल Pune Municipal Corporation Announced All Schools Will remain shut till Thursday Due to heavy rain prediction Pune School News: भारी बारिश की चेतावनी के बीच पुणे नगर निगम का आदेश- कल बंद रहेंगे सभी स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/8111cf6ef1ec7d85ef137fd01c83634a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune School News: पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए शहर के सभी स्कूल गुरुवार को बंद करने का आदेश दिया है. पुणे में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इससे शहर में जलभराव की भी समस्या है. इस आदेश के बारे में पीएमसी के शिक्षा अधिकारी पोपट काले ने कहा नागरिक निकाय द्वारा संचालित प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, प्राइवेट, एडेड या अनएडेड सहित सभी स्कूल 14 जुलाई को बंद रहेंगे.
इसके साथ ही पुणे नगर निगम के इस आदेश में साफ कहा गया है कि सभी नागरिक स्कूलों के शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को पीएमसी के आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों में भाग लेने के लिए अपने संबंधित स्कूलों को रिपोर्ट करना होगा. इस तेज बारिश के चलते जिला जल संसाधन विभाग ने शहर से होकर बहने वाली मुथा नदी में भी पानी छोड़ा है. शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण सड़कों की हालत खराब हो गई है, जिससे पूरे पुणे में ट्रैफिक जाम हो गया है.
Maharashtra News: बागी विधायकों के खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपये, NCP ने लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि भारी बारिश के कारण बुधवार दोपहर पुरानी कटराज सुरंग के पास पुणे-सतारा रोड पर भी बड़े-बड़े पत्थर गिर गए. जिससे पुणे की ओर जाने वाली लेन आंशिक रूप से रुक गई और मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दमकल विभाग की एक टीम ने बाद में दिन में पत्थरों को हटाया. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में तेज बारिश की वजह से 5 मौतों हुईं हैं, कई जिलों में बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण मरने वालों की संख्या अब 89 हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)