Pune Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सिटी पोस्ट ऑफिस के परिसर में एक सिंकहोल खुल जाने की वजह से पुणे नगर निगम का एक ट्रक उसमें समा गया जो सफाई के काम के लिए वहां आया था. गनीमत रही कि इस दौरान ट्रक का चालक खिड़की से बाहर कूद गया और उसकी जान बच गई.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक सहित एक बाइक को भी निकाल लिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
पुणे शहर के बुधवार पेठ इलाके में सिटी पोस्ट ऑफिस परिसर का एक हिस्सा धंसने से एक ट्रक गड्ढे में पूरा समा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिटी पोस्ट बिल्डिंग के परिसर में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पुणे नगर निगम का एक ट्रक ड्रेनेज लाइन साफ करने के लिए बुलाया गया था.
जब ये ट्रक रिवर्स ले रहा था तब अचानक सड़क पर पीछे एक बड़ा सा गड्ढा हो गया और देखते ही देखते पूरा ट्रक उसमें समा गया. गनीमत यह रही कि ट्रक चालक खिड़की से जल्द से कूद गया और उसकी जान बच गई.
सड़क पर 30 से 40 फीट का हुआ गड्ढा
घटना को देखकर कई लोग हैरान रह गए. उन्होंने कहा कुछ देर पहले हम वहीं खड़े थे जहां गड्ढा हुआ है. ट्रक के आते ही कैसे इतना बड़ा गड्ढा हो गया. लोगों का कहना है कि सड़क में अचानक से 30 से 40 फीट का गड्ढा हुआ है. घटना की सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने ट्रक को रस्सी से खींचने की कोशिश की लेकिन ट्रक टस से मस नहीं हुआ. इसके बाद जेसीबी बुलाई गई. जेसीबी की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया. इसके साथ ही एक बाइक भी बाहर निकाली गई.
यह भी पढ़ें: 'मस्जिद में आएगा दो टांगों पर लेकिन जाएगा...', BJP विधायक नितेश राणे के विवादित बयान पर भड़के वारिस पठान