NCP विधायक दिलीप मोहिते पाटील के भतीजे ने कार से बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत दूसरा घायल
Pune Accident: एनसीपी विधायक दिलीप मोहिते पाटील के भतीजे मयूर मोहिते पाटिल की कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Pune Nashik Highway Accident: महाराष्ट्र में पुणे- नासिक हाईवे पर एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक दिलीप मोहिते पाटील के भतीजे की कार ने 2 बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. उसकी पहचान ओम सुनील भालेराव की रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना को लेकर पुणे की मंचर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
विधायक ने किया ये दावा
हादसे के बाद एनसीपी विधायक दिलीप मोहिते पाटील ने स्पष्टीकरण देते हुए ये दावा किया है कि हादसे के बाद उनका भतीजा मयूर मोहिते घटना स्थल से भागा नहीं. साथ ही विधायक ने ये भी दावा किया है कि घटना के समय उनके भतीजे ने किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं किया था.
स्थानीय लोगों ने विधायक के भतीजे पर लगाया आरोप
बता दें कि पुणे में पोर्शे हादसे के बाद पुणे से दूसरा हादसा सामने आया है. जहां पुणे के खेड़ तालुका विधायक दिलीप मोहिते पाटील के भतीजे ने 2 बाइक सवारों को अपनी गाड़ी से टक्कर मारी दी. वहीं स्थानीय लोगों को आरोप है कि घटना के समय एनसीपी विधायक के भतीजे ने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में उसने बाइक सवारों को टक्कर मारी. सबकी निगाहें अब मयूर मोहिते पाटिल की मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी है.
वहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि हादसे के बाद मयूर मोहिते पाटिल कार में ही बैठे रहे. वो कार से बाहर नहीं निकले. घटना के वक्त मयूर मोहिते पाटिल पुणे-नासिक हाईवे से पुणे की ओर कार से आ रहे थे. वे विपरीत दिशा में गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान उनकी कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी की टक्कर से बाइक कई फीट दूर जाकर गिरी और उसपर युवक सड़क किनारे गिर गए. जिससे 19 वर्षीय ओम भालेराव की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मीरा रोड नगर निगम की बड़ी लापरवाही! बायोगैस के खुले गड्ढे में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत, मामला दर्ज