Pune News: NCP की महिला सदस्य पर हुआ हमला, भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एक महिला सदस्य पर एक सभागार में हमला करने के आरोप में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Pune News: महाराष्ट्र(Maharastra) में पुणे(Pune) पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की एक महिला सदस्य पर एक सभागार में हमला करने के आरोप में बीजेपी(BJP) के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे जिसके बाद यह घटना हुई. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने शिरकत की थी. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कांग्रेस और राकांपा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
यह घटना सोमवार को तब हुई जब कांग्रेस और राकांपा के कार्यकर्ता एक आलीशान होटल और बाल गंधर्व संभागार के बाहर, बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पुणे शहर की यात्रा के दौरान ईरानी ने इन कार्यक्रमों में शिरकत की थी. डेक्कन जिमखाना थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुरलीधर कारपे ने बताया कि सोमवार को देर रात भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323 और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
राकांपा की महिला सदस्य ने लगाया हमला करने का आरोप
प्राथमिकी के मुताबिक, राकांपा की महिला पदाधिकारी और तीन अन्य सदस्य बढ़ती महंगाई और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमत को लेकर ईरानी को एक ज्ञापन सौंपने के लिए सभागार गए थे. राकांपा की महिला सदस्य ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उन पर और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. एक वीडियो में दिख रहा है कि टकराव के बाद के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस राकांपा की चार महिला सदस्यों को सभागार से बाहर ले जा रही है.
यह भी पढ़े-
Maharashtra News: महाराष्ट्र में कांग्रेस को 'कमजोर' कर रही NCP, नाना पटोले ने लगाए गंभीर आरोप