Pune News: पुणे के कोर्ट परिसर में पति ने दिनदहाड़े पत्नी व सास को मारी गोली, पत्नी की मौत, जानें पूरा मामला
Pune Crime: दरअसल आरोपी की पत्नी ने उस पर गुजारा भत्ते के लिए केस कर रखा था, दोनों इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचे थे.
In Pune, The Husband Shot His Wife: पुणे जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिले के शिरूर स्थित कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति ने मां-बेटी के ऊपर दिन दहाड़े गोली चला दी. गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या था मामला
दरअसल यह मामला पारिवारिक विवाद से संबंधित था, जिसके चलते कोर्ट परिसर में ही एक शख्स ने अपनी पत्नी और अपनी सास पर गोली चला दी. पत्नी ने अपने पति पर गुजारा भत्ता के लिए केस कर रखा था, जिसकी आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी. कोर्ट में सुनवाई के लिए मां-बेटी और वह शख्स भी आया हुआ था. जैसे ही उसका अपनी पत्नी से सामना हुआ उसने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी और अपनी सास पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में आरोपी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी सास गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिरूर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. आरोपी का नाम दीपक धावले बताया जा रहा है जो एक पूर्व सैनिक है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गोलीबारी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटना स्थल को घेर लिया और इसके बाद आरोपी दीपक धावले और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
Crime News: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने नाबालिक की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार