(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खत्म हो गया परिवार! तार पर तौलिया सुखाते वक्त बड़ा हादसा, करंट लगने से पति, पत्नी और बेटे की मौत
Pune Accident News: पुणे में बिजली के तार पर तौलिया लटकाना एक शख्स को इतना भारी पड़ा कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई. उसे बचाने आई पत्नी और उसके बेटे की भी मौत हो गई.
Pune News: पुणे शहर से करीब 85 किलोमीटर दूर दौंड तालुका के दापोडी में सोमवार सुबह एक 47 वर्षीय निर्माण मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसे बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई. ग्रामीण पुणे में पुलिस ने बताया कि तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी, जिसके कारण सुरेंद्र भालेकर (47) को तेज झटका लगा.
भालेकर के बेटे प्रसाद ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी झटका लगा. मजदूर की पत्नी आदिका (40) उन्हें बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
यवत पुलिस के इंस्पेक्टर नारायण देशमुख ने बताया, "हमने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है." उन्होंने बताया कि भालेकर परिवार पिछले पांच साल से दापोडी गांव में किराए के कमरे में रह रहा था. भालेकर सेंटरिंग वर्कर था, जबकि उसकी पत्नी खेतों में काम करती थी. उनका बेटा 12वीं कक्षा का विज्ञान का छात्र था.
देशमुख ने बताया कि, "रविवार को इलाके में भारी बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पाइप मुड़ गई थी. तार भालेकर के कमरे की टिन की दीवार को छू गया. नतीजतन, बिजली का करंट दीवार तक पहुंच गया." अधिकारी ने कहा कि परिवार ने कपड़े सुखाने के लिए कमरे की टिन की दीवार से बंधे लोहे के तार का इस्तेमाल किया. कमरे की टिन की दीवार से इस तार में करंट प्रवाहित होने लगा.
देशमुख ने कहा, "प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि सोमवार को सुबह करीब 7 बजे भालेकर अपने घर के बाहर नहाने जा रहे थे. जब वह तार पर तौलिया टांगने गए, तो उन्हें करंट लग गया. उनका बेटा उनकी मदद के लिए दौड़ा, लेकिन उसे भी झटका लगा." देशमुख ने कहा, पुलिस के अनुसार, भालेकर की पत्नी ने शोर मचाया, पड़ोसियों को सूचित किया और मदद पहुंचने से पहले दोनों को बचाने का प्रयास किया. "वह भी करंट की चपेट में आ गई. घटना के समय भालेकर की बेटी कोचिंग क्लास गई हुई थी."
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. घर की बिजली की आपूर्ति मीटर से ली गई थी. एमएसईडीसीएल के जनसंपर्क अधिकारी विकास पुरी ने कहा, "तार की कोटिंग घर्षण के कारण क्षतिग्रस्त हो गई होगी और बिजली की आपूर्ति टिन की दीवार में घुस गई होगी."
देशमुख ने कहा कि बिजली निरीक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. उन्होंने कहा, "हमारी जांच जारी है." बिजली उपयोगिता ने मृतक के परिजनों को प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: उद्धव गुट में शामिल होने के लिए छगन भुजबल की शिवसेना UBT नेता से हो गई बात, संजय राउत ने किया ये खुलासा