Pune: पीएम मोदी के कार्यक्रम में गायब हुआ मंत्री का फोन, करना पड़ गया अनाउंसमेंट, जानें फिर क्या हुआ
Pune News: पुणे में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्य़क्रम चल रहा था. इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री मौजूद थे. कार्यक्रम में एक मंत्री का फोन खो गया.
Maharashtra News: पुणे में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के एक मंत्री का फोन गायब हो गया. वह अपना फोन ढूंढने लगे. जब नहीं मिला तो मंच से अनाउंसमेंट कराया गया कि किसी को फोन मिले तो लौटा दे. यह महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) का मोबाइल फोन था, जो बाद में मिल गया.
पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद उदय सामंत का फोन मिल गया. उदय सामंत ने खुद इस घटना की पुष्टि की है और यह भी बताया कि मोबाइल फोन मिल गया है. उदय सामंत पुणे के गणेश कला क्रीड़ा मंच में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शरीक हुए थे. यह पुणे मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन समेत विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण का कार्यक्रम था.
सीएम और डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में पहुंचे
इस कार्य़क्रम में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शरीक हुए थे. पीएम मोदी इस कार्य़क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे. सीएम शिंदे ने इस कार्यक्रम में कहा कि क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले ने पुणे शहर के भिडे वाडा में लड़कियों के लिए पहला स्कूल शुरू करने के लिए कड़ा संघर्ष किया. वहां स्मारक बनाने के लिए भी उतना ही संघर्ष करना पड़ा. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया लेकिन सरकार ने मामले की पैरवी बंद नहीं की. उन्होंने कहा, इसीलिए आज इस स्थान पर स्मारक बनाने का रास्ता साफ हो गया है.
पुणे की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास - सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा, ''पुणे शहर दिन-ब-दिन विकसित हो रहा है और हम बढ़ते शहर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करके इस शहर को भीड़-भाड़ से मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं.'' इस अवसर पर यह भी बताया कि पुणे शहर में मेट्रो की शुरुआत इस दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.'
ये भी पढ़ें- सीट बंटवारे को लेकर रामदास अठावले ने BJP को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग