Maharashtra News: 'पीएम मोदी ने देश के लोगों जो गारंटी दी, वह नहीं हुई पूरी...', शरद पवार ने कसा तंज
Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मराठा और ओबीसी समुदायों के बीच संघर्ष पैदा किया. अब समय आ गया है कि BJP जिसने 'कई पाप किए हैं, उसे सत्ता से बेदखल किया जाए.
Pune News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार ने शनिवार (22 फरवरी) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों को जो 'गारंटी' दी थी या उनसे जो वादे किये थे, वे कभी पूरे नहीं हुए. शरद पवार ने पुणे शहर में विपक्षी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की पहली सभा में बोल रहे थे. इसमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन अहीर भी शामिल हुए.
शरद पवार ने कहा, "आज की सभा ऐतिहासिक है. महाराष्ट्र और देश में (आने वाले चुनाव में) बदलाव दिखेगा. प्रधानमंत्री देश को एक अलग रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. देश के शासक लोगों की भलाई के लिए काम नहीं कर रहे हैं. किसान गहरे संकट में हैं." उन्होंने दावा किया कि किसान एक साल से अधिक समय से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वह उन पर ध्यान नहीं दे रही है. पवार ने कहा, 'आज मोदी की गारंटी कहां है? प्रधानमंत्री मोदी ने कई आश्वासन दिए थे लेकिन वे कभी पूरे नहीं हुए.'
शरद पवार ने केंद्र पर लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में कहा कि एनसीपी एक भ्रष्ट पार्टी है. मैं इस बयान को चुनौती देता हूं. अगर महाराष्ट्र सहकारी बैंक या सिंचाई परियोजनाओं में किसी तरह का घोटाला हुआ है, तो जांच होने दीजिए. सरकार विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करके और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), आयकर जैसी एजेंसियों का उपयोग करके सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.'
'बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का समय'
कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि राज्य के लोगों को नशीली दवाओं के कारोबार से बचाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार ने मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण के बारे में कई आश्वासन दिए, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रही.'' उन्होंने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने मराठा और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के बीच संघर्ष पैदा किया. पटोले ने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी जिसने ''कई पाप किए हैं'' उसे सत्ता से बेदखल किया जाए.
ये भी पढ़ें: