पुणे: 'अनाथ बच्चों की मां' के नाम से मशहूर जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पुणे के गैलेक्सी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. 75 वर्ष की सकपाल को पिछले साल पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था.  


अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ शैलेश पुंतंबेकर ने बताया कि, “डेढ़ महीने पहले सकपाल की हर्निया की सर्जरी हुई थी और उनकी रिकवरी बहुत धीमी थी. मंगलवार रात करीब आठ बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. "


12 साल की उम्र में ही हो गई थी 32 साल के शख्स से शादी


सपकाल को बचपन में गरीबी और भारी कठिनाइयों का सामना पड़ा था. महाराष्ट्र के वर्धा जिले में जन्मी सपकाल सिर्फ चौथी कक्षा पास कर पाई थी. इसके बाद उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था. 12 साल की कम उम्र में ही उनकी शादी 32 साल के एक शख्स से हो गई थी. सकपाल ने तीन बच्चों को जन्म दिया. वहीं गर्भवती होने के दौरान ही सपकाल के पति ने उन्हें छोड़ दिया था उनकी मां ने भी उनकी मदद करने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्हें अपनी बेटियों को पालने के लिए भीख तक मांगनी पड़ी थी.


40 वर्षों में एक हजार से ज्यादा अनाथ बच्चों को लिया गोद


हालांकि सिंधुताई सकपाल ने परिस्थितियों का डटकर मुकाबला किया और अनाथ बच्चों के लिए काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने 40 वर्षों में एक हजार से अधिक अनाथ बच्चों को गोद लिया और उनकी देखभाल की और अनाथ बच्चों के लिए संस्थानों की स्थापनी भी की. उन्हें पद्म पुरस्कार के अलावा 750 से ज्यादा पुरस्कार और सम्मान से नवाजा गया. सिंधुताई ने अपनी पुरस्कार राशिका उपयोग भी अनाथों के लिए ही किया. उनकी कोशिशों की बदौलत ही पुणे जिले के मंजरी में एक सुसज्जित अनाथालय बनाया गया.


पीएम मोदी ने भी सिंधुताई सपकाल के निधन पर शोक जताया


वहीं पीएम मोदी ने भी सिंधुताई सपकाल के निधन पर शोक जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सिंधुताई के प्रयासों से कई बच्चे बेहतर जीवन जी सकते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह 'उनके निधन से आहत' हैं.






राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार


वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्विट में कहा गया है कि, बुधवार को सिंधुताई सपकाल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: 'बुली बाई' ऐप मामले में मुंबई पुलिस कर रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, महिला समेत अबतक 3 चढ़े हत्थे


Covid-19 in Maharashtra: महाराष्ट्र में कई VIP नेताओं पर कोरोना का कहर, जानिए कितने मंत्री और विधायक हुए संक्रमित